Pilibhit News : भेड़-बकरी नहीं बाइक खाता था यह ‘अजगर’, अब कानून के पिंजरे में हुआ कैद

सय्यद कयम रजा/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अजगर नामक ऑटो लिफ्टर को पुलिस ने धर दबोचा है. बताया जाता है कि अजगर की नजर जिस मोटरसाइकिल पर पड़ जाती थी, उसको वह उठा लिया करता था. जिसको लेकर उसके साथी उसको अजगर के नाम से पुकारा करते थे.

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना पुलिस और एसओजी टीम को लगातार सूचना मिली थी कि उसके क्षेत्र में अंतरराज्यीय वाहन चोरों का गिरोह लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं, जिसको लेकर पुलिस सक्रीय हुई और उसने अपने मुखबिर तंत्र को भी इस काम में लगाया.

17 बाइक बरामद
पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह रहा की वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने दो मोटरसाइकिल चोर राजेंद्र व राजू को धरदबोचा. इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने 17 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है. इन लोगों का गिरोह पीलीभीत बरेली व उत्तराखंड तक सक्रिय था. इस गिरोह के सरगना राजेंद्र उर्फ अजगर पर 19 विभिन्न स्थानों में मुकदमे दर्ज हैं. कहा जाता है कि अजगर की नजर जिस मोटरसाइकिल पर पड़ जाती थी वह मोटरसाइकिल उसकी हो जाती थी. जिसको लेकर उसके गिरोह के अन्य साथी उसको अजगर के नाम से पुकारा करते थे.

सलाखों के पीछे पहुंचा ‘अजगर’
पीलीभीत के एडिशनल एसपी अनिल कुमार की मानें तो यह गिरोह पीलीभीत, बरेली और उत्तराखंड में सक्रिय था. इस गिरोह के लोग मोटरसाइकिल उठाया करते थे और राजू नाम के कबाड़ी को बेच दिया करते थे. राजू इन मोटरसाइकिलों को मॉडिफाइड करके बेच दिया करता था. फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस इन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी तलाश की जा रही है.

Tags: Crime in uttar pradesh, Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *