Pilibhit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे पीलीभीत टाइगर रिजर्व का दौरा, व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे अफसर

CM Yogi Adityanath will visit Pilibhit Tiger Reserve

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छह अक्तूबर के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे मुस्तफाबाद पहुंचेंगे। अफसरों ने हेलीपैड बनाने के लिए सुरक्षित जगह का चयन कर लिया है। इसके अलावा मुस्तफाबाद और चूका बीच पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

वन्यजीव सप्ताह के अंतिम दिन छह अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री का अधिकारिक कार्यक्रम तो अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन अफसर एक सप्ताह से तैयारियों में जुटे हैं। मुस्तफाबाद स्थित गेस्ट हाउस की रंगाई-पुताई के साथ ही मरम्मत का कार्य जारी है। इसके अलावा जंगल मार्गों की भी मरम्मत कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- UP News: प्रधानमंत्री मोदी ने बरेली की शिक्षिका रंजना अग्रवाल से की बात, बच्चों को पढ़ाने के तरीके को सराहा

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *