Pilibhit: माधोटांडा में बाघ का आतंक, फार्म हाउस की गोशाला में घुसकर गाय को मारा, किसान बाल-बाल बचा

tiger entered the cowshed and killed the cow in Pilibhit

बाघ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत के बांसखेड़ा गांव के आसपास बाघ की दहशत जारी है। वन विभाग की उदासीनता के बीच बाघ क्षेत्र में कई मवेशी को भी मार चुका है। शनिवार रात क्षेत्र में ही फार्म हाउस की गोशाला में घुसकर बाघ ने गाय को मार डाला। गोशाला में चारपाई पर सो रहा किसान बाल बाल बचा। बाघ की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को कहना है कि विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। दो दिन में बाघ तीन पशुओं का शिकार कर चुका है। 

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे माधोटांडा क्षेत्र के मथना, रानीगंज, बासखेड़ा क्षेत्र में बाघों की दहशत है। दस दिन पूर्व से एक बाघ बांसखेड़ा गांव के आसपास बाघ डेरा जमाए है। शनिवार रात बाघ बांसखेड़ा के निकट सुखदेव सिंह के फार्म हाउस पर पहुंच गया। घर के बाहरी भाग में बनी गोशाला से एक गाय को खींच ले जाकर मार दिया। गोशाला में ही चारपाई डालकर सो रहे किसान सुखदेव बाल बाल बचे।

गांव आसपुर में भी एक मवेशी को मारा

आसपुर गांव में भी बाघ ने एक मवेशी को मार दिया। खेत में सिंचाई कर रहे आसेराम भी बाल बाल बचे। बाघ क्षेत्र में घूम रहा है। ग्रामीणों ने बाघ का वीडियो भी बनाया है। इलाके में दहशत है। वन दरोगा स्तर के वनकर्मी निगरानी में जुटे हैं।  

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *