Moon Chunks Orbits Around Earth: वैज्ञानिकों ने एक शोध में दावा किया कि हर साल अप्रैल में चांद का टुकड़ा पृथ्वी का चक्कर लगाता है. एरिजोना विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बताया कि कामो’ओलेवा जिसे हम एस्टेरॉयड मानते हैं, वह चांद का एक संभावित स्रोत हो सकता है, क्योंकि इस पर भी सिलिकेट की मौजूदगी है. शोध करने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह हमारे ग्रह के बेहद करीब है और यह हर साल अप्रैल में पृथ्वी का चक्कर लगाता है. (Photo: Nasa/Unsplash)
Source link