Phulera Dooj 2024: कब है फुलेरा दूज का पर्व, यहां जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Phulera Dooj 2024: कब है फुलेरा दूज का पर्व, यहां जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Phulera Dooj Kab Hai: फुलेरा दूज पर की जाती है श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा.

Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज यानी फूलों की होली. यह होली की शुरुआत का प्रतीक है और फाल्गुन महीने में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन प्रेम के प्रतीक राधा रानी और श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की पूजा के बाद मथुरा की गलियों में जमकर फूलों की होली खेली जाती है. मान्यता है कि इसी दिन से मथुरा में होली (Holi) की शुरुआत हो जाती है. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि शुभ दिन माना गया है और इस दिन विवाह और अन्य मंगलकारी कार्य करना शुभ फल प्रदान करने वाला होता है. आइए जानते हैं फुलेरा दूज की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व. 

यह भी पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *