02

मनोज कुमार शर्मा के सफल होने में सबसे बड़ा योगदान उनकी पत्नी का था. जो मनोज के संघर्षों के दिनों में उनकी गर्लफ्रेंड थी और उन्होंने मनोज को UPSC के आखिरी अटेम्प्ट में काफी प्रोत्साहित किया, फिल्म में भी यह सीन दिखाया गया है कि जब मनोज का आखिरी अटेम्प्ट होता है, तो उनकी गर्लफ्रेंड कहती है कि ‘तुमने बोला था मेरे लिए दुनिया पलट सकते हो, तो मनोज अब पलट के दिखाओं’… उनका कहने का मतलब होता है कि आखिरी अटेम्प्ट है आईपीएस बनकर दिखाओ. आज वही गर्लफ्रेंड उनकी पत्नी है, जिनका नाम ‘श्रद्धा जोशी’.