लोहे की एक कील भी अगर किसी के पैर या किसी भी अंग में चुभ जाए तो दिन में ही तारे दिखाई देने लगते हैं. लोग परेशान होकर दर्द से निजात पाने का उपाय करने लग जाते हैं. लेकिन, समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र गोटियाही गांव का रहने वाला युवक प्रिंस हर रोज एक नहीं, लोहे की सैकड़ों कील और कांटी के ऊपर योग के अलग-अलग आसान करते हैं. (PHOTO- News 18)
Source link