02
दरअसल, गुरुवार को कृष्णाष्टमी के अवसर पर लालू प्रसाद के बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप यादव ने बिहार लोकसेवा आयोग, पटना के पीछे की तरफ स्थित बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस अवसर पर मंदिर में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पूजा की. लालू यादव ने नंदी महाराज के कान में मनोकामना के शब्द भी कहे.