मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश भर में अलग-अलग लोक बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तक लगभग दर्जन भर लोक बनाने की घोषणा कर चुके हैं, इनमें से उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण हो चुका है. वहीं आज ओंकारेश्वर में सीएम शिवराज ने आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है. साथ ही अद्वैत लोक का शिलान्यास किया है. अब तस्वीरों के जरिए देखिए किन लोकों का निर्माण किया जा रहा है.
01
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने श्रीमहाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण किया था. महाकाल लोक 351 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इस गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं. महाकाल लोक के नाइट गार्डन में भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित 190 मूर्तियां हैं.
02
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा के ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है. इसके साथ ही उन्होंने अद्वैत लोक का भी शिलान्यास किया है. यहां एकात्मधाम बनाया जा रहा है. जो आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन को बताने वाला संग्रहालय होगा. साथ ही अद्वैत वेदांत सिद्धांत के अध्ययन के लिए संस्थान भी होगा. (फोटो साभारः ट्विटर @ChouhanShivraj)
03
मध्यप्रदेश के सलकनपुर में महाकाल लोक तर्ज पर ही देवी महालोक का निर्माण किया जा रहा है. माता विजयासन धाम सलकनपुर में 64 योगिनी और माता के 9 स्वरूपों के प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. (फोटो साभारः ट्विटर @CMMadhyaPradesh)
04
धार्मिक नगरी ओरछा में श्री रामराजा लोक का निर्माण किया जा रहा है. यहां भगवान श्रीराम के बाल स्वरुप का दरबार में वर्णन किया जाएगा. यहां सुंदर नयन कमल से प्रेरित कमल स्तंभ और पुष्पक विमान देखने को मिलेंगे.
05
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में भव्य पीताम्बरा माई महालोक का निर्माण किया जाने वाला है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मां पीतांबरा का प्राकट्य दिवस के दौरान इसके निर्माण की घोषणा की थी.
06
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक बनाने का ऐलान अगस्त महीने में किया था. अमरकंटक में 100 करोड़ की लागत से शक्ति लोक कॉरिडोर का निर्माण किए जाने की घोषणा की थी. (फोटो साभारः ट्विटर @ChouhanShivraj )
07
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली में हनुमान लोक आकार ले रहा है. इसमें मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित भव्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. जिसमें भगवान हनुमान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी. इसके साथ ही हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण किया जाएगा. (फोटो साभारः ट्विटर @BJP4MP)
08
इंदौर से लगभग 45 किमी. दूर स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली जनापाव में परशुराम लोक बनाया जा रहा है. इसे 10 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. ये तीर्थस्थल सर्व सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. (फोटो साभारः ट्विटर @ChouhanShivraj)