कहते हैं जहां चाह वहां राह… यूपी के बागपत से ऐसी ही कहानी सामने आई है. यहां के जवाहरनगर गांव में धनुर्धरों की फौज तैयार हो रही है और यह कमला किया है एक प्राइवेट शिक्षक ने. यहां कई ट्रेनी निशुल्क अपने पैसों से छात्रों को धनुर्धर विद्या की तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस सेल्फ अकादमी में विद्या पाकर कई बालिकाओं ने नेशनल और स्टेट लेवल पर पदक जीते हैं. यहां प्रशिक्षण पाई कई लड़कियों को आइटीबीपी, यूपी पुलिस और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी भी मिल चुकी है.
Source link