01
खास बात यह है कि सतीश के साथ महाकाल जहां भी जाते हैं, उनका सम्मान राजाओं जैसा ही होता है. एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी बाकायदा भगवान चन्द्रमोलेश्वर की मूर्ति को सेल्यूट करते हैं. फ्लाइट का ग्राउंड स्टाफ उन्हें सम्मान के साथ फ्लाइट की सीट पर बैठाता है. सतीश पर महाकाल बाबा की ऐसी कृपा है कि उनके चाहने वाले 60 देशों में हैं. सक्सेना मेक्सिको, ब्राजील, जर्मनी, फ्रांस, लंदन की यात्रा कर चुके हैं.