PHOTOS: फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली कौन हैं कोको गॉफ? यहां जानिए सब कुछ

दुनिया की 23वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ फ्रेंच ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में इटली की खिलाड़ी मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेटों में हराया. गॉफ ने सेमीफाइनल मुकाबले में ट्रेविसन को 6-3, 6-1 से मात दी. 18 वर्षीया गॉफ 2004 के बाद दुनिया की पहली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं जो किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. खिताबी मुकाबले में उनका सामना पोलैंड की इगा स्वियातेक से होगा.

01

13 मार्च 2004 को अटलांटा में जन्मीं कोको गॉफ के पिता बास्केटबॉल खिलाड़ी और मां एथलीट हैं. गॉफ ने बचपन में बहुत से खेलों में हाथ आजमाया लेकिन उन्होंने करियर के रूप में टेनिस को चुना. (Twitter)

02

उनकी टेनिस में आने की वजह वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स रहीं. इन दोनों महिला टेनिस खिलाड़ियों से वह प्रेरित हैं. साल 2009 में उन्होंने सेरेना विलियम्स को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में देखने के बाद रैकेट थामने का निश्चय किया. (Instagram)

03

कोको गॉफ साल 2017 में जूनियर वर्ग में यूएस ओपन की उपविजेता रहीं. अगले साल 2018 में उन्होंने जूनियर वर्ग में फ्रेंच ओपन का एकल खिताब जीतकर शीर्ष रैंक हासिल की. इसी वर्ष गॉफ ने जूनियर वर्ग में यूएस ओपन का डबल्स खिताब भी जीता. (Instagram)

04

मार्च 2019 में उन्होंने डब्ल्यूटीए मेन ड्रॉ का आगाज मियामी ओपन से किया. पहली ही मैच में उन्होंने कैटे मैकनेली को हराया. हालांकि दूसरे मैच में वह दारिया कासटकिना से हार गईं. लकिन इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. (Instagram)

05

18 वर्षीया कोको गॉफ का टेनिस करियर अब तक शानदार रहा है. ग्रैंड स्लैम सिंगल्स की बात करें तो वह साल 2019 में यूएस ओपन के तीसरे राउंड में पहुंचीं. 2019 और 2021 में वह विंबलडन के चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहीं. इसके अलावा 2020 में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में दस्तक दी. वहीं 2022 में वह फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं. (Instagram)

06

साल 2004 के बाद वह किसी भी ग्रैंड स्लैम के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 2004 में मारिया शारापोवा ने 17 साल की उम्र में विंबलडन का खिताब जीता था. (Instagram)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *