संजय दत्त ने पूरे विधि विधान के साथ करीब एक घंटे तक कर्मकांड किया गया. कर्मकांड से पहले फिल्म अभिनेता ने श्राद्ध से जुड़े संकल्प किया. साथ ही इच्छा जताई की उनके बेटे इस परंपरा को आगे बढ़ाएं. पिंडदान पूरा करने के बाद संजय दत्त चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लौट गए.(कुंदन कुमार/गया)
Source link