03
23 सितंबर 2023 से अब तक भारी गाड़ियां इंदौर से खलघाट, खरगोन, देशगांव होते हुए खंडवा और बुरहानपुर पहुंच रही हैं. इंदौर डिपो से सीधे खंडवा आने में 140 किमी लगते हैं. जब्कि, इंदौर डिपो से खलघाट, खरगोन, देशगांव होते हुए खंडवा आने में 300 किमी से ज्यादा का सफर हो जाता है. भारी गाड़ियों और पेट्रोलियम टैंकरों को 180 किमी से ज्यादा का फेरा लगाना होता है.