अपने खूबसूरत झरनों व मनमोहक वादियों के लिए मशहूर झारखंड का रामगढ़ जिला में अब गेंदे के फूलों की सुगंध बिखर रही है. पतरातू के पलानी में अब फूलों की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है. पलानी गांव की ग्रेजुएट तक पढ़ी-लिखी अनीता बेसरा और उनकी बहनों ने अपने आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस खुशबूदार रास्ते को चुना और आज इनका जीवन सुगंध से सराबोर है. (रिपोर्ट व फोटो-जावेद खान)
Source link