PHOTOS: जाने माने वकील हरीश साल्वे ने दोस्तों की मौजूदगी में लंदन में रचाई शादी 

PHOTOS: जाने माने वकील हरीश साल्वे ने दोस्तों की मौजूदगी में लंदन में रचाई शादी 

वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने लंदन में की शादी

नई दिल्ली:

देश के जाने माने और शीर्ष वकीलों में से एक हरीश साल्वे ने लंदन में रविवार को एक निजी समारोह के दौरान शादी कर ली. हरीश साल्वे देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं. हरीश साल्वे ने करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी दुल्हन ट्रिना के साथ सात फेरे लिए.

u4m1c1u8

यह भी पढ़ें

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शादी में शामिल होने के लिए लंदन गए. रिसेप्शन में सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया और गोपी हिंदुजा सहित अन्य बड़े कारोबारी भी शामिल हुए.

2mofscoo

शादी में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और उनकी गर्लफ्रेंड और मॉडल उज्ज्वला राउत की भी तस्वीरें खींची गईं.

n2d1l6lo

बता दें कि हरीश साल्वे की यह तीसरी शादी है. उन्होंने 2020 में अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी को तलाक दे दिया और इसके बाद उन्होंने कैरोलिन ब्रॉसार्ड से शादी कर ली.

83utaono

साल्वे कई हाई-प्रोफाइल मामलों को देख चुके हैं. जिनमें कुलभूषण जाधव का मुकदमा भी शामिल है, जिन्हें जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. टाटा समूह और रिलायंस उनके प्रमुख क्लाइंट्स में से एक हैं.

बता दें कि उन्होंने नवंबर 1999 से नवंबर 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में भी कार्य किया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *