नई दिल्ली:
देश के जाने माने और शीर्ष वकीलों में से एक हरीश साल्वे ने लंदन में रविवार को एक निजी समारोह के दौरान शादी कर ली. हरीश साल्वे देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं. हरीश साल्वे ने करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी दुल्हन ट्रिना के साथ सात फेरे लिए.
यह भी पढ़ें
उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शादी में शामिल होने के लिए लंदन गए. रिसेप्शन में सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया और गोपी हिंदुजा सहित अन्य बड़े कारोबारी भी शामिल हुए.
शादी में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और उनकी गर्लफ्रेंड और मॉडल उज्ज्वला राउत की भी तस्वीरें खींची गईं.
बता दें कि हरीश साल्वे की यह तीसरी शादी है. उन्होंने 2020 में अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी को तलाक दे दिया और इसके बाद उन्होंने कैरोलिन ब्रॉसार्ड से शादी कर ली.
साल्वे कई हाई-प्रोफाइल मामलों को देख चुके हैं. जिनमें कुलभूषण जाधव का मुकदमा भी शामिल है, जिन्हें जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. टाटा समूह और रिलायंस उनके प्रमुख क्लाइंट्स में से एक हैं.
बता दें कि उन्होंने नवंबर 1999 से नवंबर 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में भी कार्य किया है.