छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से चौंकाने वाली खबर है. जिले में हाथियों का सिकासेर दल वापस लौट आया है. इस दल में 35- 40 हाथी हैं. इनमें नए जन्मे शावक भी देखे जा रहे हैं. फिलहाल ये दल दुगली वन परिक्षेत्र के दक्षिण जबर्रा के पास जंगल मे बना हुआ है. वन विभाग की एक टीम लगातार हाथियों के मूवमेंट पर निगाह रखे हुए है. (रिपोर्ट- अभिषेक पांडे)
Source link