झांसी. डाकुओं के कहर से कांपने वाले बुंदेलखंड में अब भी डाकू दिखाई देते हैं, लेकिन यदि ये आपको राह चलते रोक लें, तो डरने की जरूरत नहीं है. झांसी के एरच गांव के रहने वाले लोग तो इन डाकुओं से खुशी-खुशी लुट जाते हैं. क्योंकि ये असली नहीं, बल्कि अनोखी परंपरा निभाने के लिए डाकू की वेशभूषा में स्वांग रचाते हैं.
Source link