Photos: इस बाजार में लड्डू गोपाल के लिए बेड, कूलर, पंखा और भी बहुत कुछ

जन्माष्टमी की खरीदारी को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है. भगवान श्री कृष्ण के लिए जहां अनोखे बेड, पालने बाजार में देखने को मिल रहे हैं, वहीं उनको गर्मी न लगे उसके लिए छोटे-छोटे एसी, कूलर पंखे भी बाजार में मौजूद हैं. ये नए आइटम कान्हा के भक्तों को काफी पसंद आ रहे हैं. रिपोर्ट: विशाल भटनागर/मेरठ

01

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. भक्त अनोखे अनोखे प्रकार के सामान खरीद रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा डिमांड कान्हा के लिए आए रूम की है, जिसके अंदर बेड पंखा सहित अन्य प्रकार की सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इसकी कीमत की बात करें तो 1200 रुपये में यह उपलब्ध है.

02

बाजार भी अब ट्रेंड के हिसाब से ही चलते हैं. कुछ इसी प्रकार का ट्रेंड जन्माष्टमी पर भी देखने को मिल रहा है, जहां लड्डू गोपाल को सजाने के लिए भक्त सामान खरीद रहे हैं. इसी कड़ी में कान्हा को गर्मी न लगे उसके लिए बाजार में कूलर भी आए हैं. यह छोटे कूलर ठंडी हवा भी देंगे. इनकी कीमत 600 रुपये से शुरू है.

03

जन्माष्टमी के अवसर पर अगर आप बाजार में जाएंगे तो आपको छोटे-छोटे पंखे भी देखने को मिलेंगे. यह पंखे भी लड्डू गोपाल के लिए बाजार में आए हैं. जिनकी जमकर खरीदारी की जा रही है. इन पंखों से इतनी हवा तो लगती ही है कि लड्डू गोपाल को गर्मी नहीं लगेगी.

04

लड्डू गोपाल के भक्त भी अनोखे होते हैं. जैसे कोई माता-पिता अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं, वैसे ही भक्त अपने लड्डू गोपाल की भी देखभाल करते हैं. ऐसे में बाजार में काफी अच्छी-अच्छी ड्रेस भी देखने को मिल रही हैं, जो लड्डू गोपाल के भक्त बड़ी मात्रा में खरीद रहे हैं.

05

जन्माष्टमी पर देखा जाता है जैसे ही कान्हा का जन्म हो जाता है, उसके बाद उन्हें झूले में झुलाया है. ऐसे में बाजार में काफी अच्छे-अच्छे झूले भी आए हुए हैं. जो खास लड्डू गोपाल के लिए ही तैयार किए गए हैं. इनकी सुंदरता भक्तों का मन एक बार में मोह ले रही है, जिससे वो इसे खरीदने से खुद को नहीं रोक पा रहे.

06

जन्माष्टमी पर कान्हा के विभिन्न मंदिरों में फूलों से पूरे भवन को सजाया जाता है. ऐसे में बाजार में भी आपको फूल बंगला देखने को मिलेगा, जो कान्हा के लिए तैयार किए गए हैं. इसमें एक से बढ़कर एक डिजाइन हैं, जिसे आप घर ले आ सकते हैं. इनकी कीमत की बात की जाए तो ₹300 से शुरू है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *