02

नीमच में कुछ सैनिकों को तोप के मुंह पर बांधकर उड़ाया गया, तो कई सैनिकों को श्हीद पार्क स्थित बरगद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. इसकी हिफाजत करने वाले पूर्व सैनिक कमलेश नलवाया बताते हैं कि फांसी की सजा पाने वाले 22 सैनिकों में रामरतन खत्री, प्यारे खान पठान, केसर सिंह बैंस, दिलीप सिंह जैसे कई नाम महत्वपूर्ण हैं. इसकी देखरेख के लिए हम पूर्व सैनिक संकल्पित हैं.