04
आयुर्वेदाचार्य के मुताबिक, कुचला के इस्तेमाल से इन्फ्लूएंजा या फ्लू और वायरस से होने वाली परेशानियों को भी कम किया जा सकता है. रिसर्च में देखा गया है कि कुचला के पौधे के तने की छाल से तैयार अर्क फ्लू से लड़ने में असरदार होता है. साथ ही भुवनेश पांडे ने बताया कि इसका इस्तेमाल अनिद्रा, एलर्जी, बुखार, हाथ या पैर में सुन्नता, पाचन संबंधी समस्याएं (जैसे- मतली, उल्टी, कब्ज ), सिरदर्द और माइग्रेन, रोशनी के प्रति संवेदनशीलता, तनाव, पीठ दर्द, मासिक धर्म की समस्या और पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या दूर करने में किया जाता है.