मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक शहरों में शुमार बुरहानपुर का अस्तित्व सदियों नहीं, बल्कि युगों पुराना है. शहर के संत महात्माओं के दावों और प्रचलित किवदंतियों की मानें तो बुरहानपुर का वजूद त्रेतायुग में भी था. बुरहानपुर उन पावन स्थानों में भी शामिल है, जहां वनवास के दौरान भगवान श्री राम के पवित्र चरण पड़े. (रिपोर्ट – गणेश कुमार बाविस्कर)
Source link