06
महेश्वर का ऐतिहासिक किला अब बॉलीवुड और हॉलीवुड की भी पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां फिल्म स्टार शाहरुख खान एवं करीना कपूर की अशोक द ग्रेट, धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल की यमला पगला दीवाना, यमला पगला दीवाना पार्ट 2, अक्षय कुमार की पेडमैन, मिथुन चक्रवती की जीनियस, सोनाक्षी सिन्हा की तेवर, सलमान खान की दबंग, कंगना राणावत की मणिकर्णिका, सारा अली खान की लुका छिपी 2, ऐश्वर्या राय बच्चन की मणिरत्नम एवं हॉलीवुड की अ सूटेबल बॉय के अलावा नदिया के पार, कलंक, तमिल फिल्म पोनियन सेवलन, द वलई, यंगिस्तान, डर्टी पॉलिटिक्स, मेरिट लिस्ट बाय कास्ट जैसे कई हिंदी, तमिल, कन्नड़ और अन्य भाषाओं में फिल्म और सीरियल की शूटिंग हो चुकी है.