विश्व में पटना साहिब सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. यहां कभी बाल गोविंद ने अपना बचपन बिताया था. यहां सिख पंथ को मानने वाले लोगों के लिए सुंदर रिहाइश बने हैं. इसके साथ ही यहां और भी कई सुविधाएं हैं, जो बिल्कुल निशुल्क हैं. साथ ही इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. तो आइए आज तस्वीरों के माध्यम से पटना की खूबसूरत कुछ गुरूद्वारे का दीदार करते हैं. (रिपोर्ट-उधव कृष्णा)
Source link