मामले के बारे में बताया जाता है कि भासर मच्छा निवासी प्रमोद सिंह की लड़की चांदनी कुमारी की शादी सहियारा थाना क्षेत्र घोगरहा निवासी प्रकाश महतो के पुत्र गुड्डू कुमार के साथ तय हुई थी. बाराती जब लड़कीवाले के दरवाजे पर पहुंची तब बाराती का वधु पक्ष की ओर से स्वागत सत्कार किया गया.