पोलैंड का एक यंग कपल पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश लेकर दुनिया की सैर पर निकला है. खास बात ये है कि वो ये टूर साइकिल से कर रहा है. मकसद यही है कि लोग साइकिल का महत्व समझें. ये साइकिल चलाना सेहत के लिए भी फायदेमंद है और पर्यावऱण के लिए भी. क्योंकि इससे प्रदूषण नहीं फैलता. पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनकी हमसफर शिक्षिका. (नीरज कुमार/बेगूसराय)H
Source link