Japan Offering 5 Lakh Rupees: जापान अपनी शांति और खूबसूरती के लिए मशहूर है. अगर कहा जाए कि इसके एक शहर में आपको बसने के लिए सरकार 10 लाख येन यानी की लगभग 5 लाख 76 हजार रुपए दे रही है, तो आपका उत्तर क्या होगा? बिल्कुल सही, उत्तर तो ‘हां’ ही होना चहिए. जापान वाकायामा प्रान्त में कायनान शहर में लोगों को बसने के लिए पैसे दे रहा है. वजह है इस शहर की लगातार गिरती हुई आबादी, लेकिन ये पैसे फ्री में नहीं मिल रहे हैं. इसके लिए शर्तें रखी गईं हैं जिसे पूरा करने के बाद ही आपको मिलेंगे. आइए जानते हैं पूरी कहानी. (सभी फोटो-Kainan municipal)
Source link