अमेरिका में फिलाडेल्फिया के एक उपनगर में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने के बाद संदिग्ध ने न्यू जर्सी के एक घर में खुद को बंद कर लिया और उसने लोगों को बंधक बना रखा है।
फिलाडेल्फिया के उपनगर में शनिवार तड़के हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के कारण ‘सेंट पैट्रिक्स डे’ परेड रद्द करनी पड़ी और बच्चों का ‘थीम पार्क’ बंद करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय संदिग्ध बेघर है और वह गोलीबारी में मारे गए लोगों को पहले से जानता था।
‘फॉल्स टाउनशिप’ पुलिस ने बताया कि टाउनशिप में दो स्थानों पर गोलीबारी हुई।
उसने बताया कि इसके बाद संदिग्ध ने एक वाहन लूट लिया और वह न्यू जर्सी के ट्रेंटन चला गया, जहां उसने खुद को बंधकों के साथ एक घर में बंद कर लिया।
मिडलटाउन टाउनशिप पुलिस ने कहा कि संदिग्ध का संबंध बक्स और ट्रेंटन में कुछ घरों से है और वह ‘‘मुख्य रूप से ट्रेंटन में रहता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।