PhD के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, आगामी परीक्षा में हो सकेंगे शामिल

विशाल कुमार/छपरा. पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है. इसको लेकर राजभवन से पत्र भी जारी किया गया है. यह मौका वैसे छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है जो BSU-05/2010-2684/G5(1) दिनांक 21 सितम्बर 2017 के अनुसार पीएचडी से संबंधित नियमावली के अनुच्छेद 7.7 के अनुसार वैसे छात्र जो Coursework की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें एक अंतिम मौका दिया जाएगा. ये छात्र-छात्राएं आगामी बैच के Coursework की परीक्षा में शामिल होंगे. इसको लेकर पीएचडी करने वाले छात्रों में खुशी देखी जा रही है. लंबे समय से छात्र इस मौका का इंतजार कर रहे थे. जो छात्र अनुत्तीर्ण हुए थे उन्हें ऐसा लग रहा था कि कोर्स पूरा नहीं होगा. लेकिन एक और मौका मिलने से उनके चेहरे पर अलग ही चमक नजर आ रही है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लेटलतीफी शेड्यूल के चलते परीक्षा समय पर नहीं हो पा रही है. इसका खामियाजा छात्र-छात्रों को ही भुगतना पड़ता है. इसी वजह से यहां के छात्र-छात्राएं हैं जब प्रकाश विश्वविद्यालय को छोड़कर अन्य विश्वविद्यालय में नामांकन लेकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. जब प्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. कमल ने बताया कि पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. उन्हें एक और मौका मिलने जा रहा है. छात्र-छात्रों का पीएचडी करने का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में खुशी भी है.

यह भी पढ़ें- शादी के बाद इस कमरे में ठहरे थे प्रभु श्रीराम, माता सीता करती थी पूजा, सुख-दुख में साथ रहने की मिली थी प्रेरणा

छात्रों के हित में लिया गया है निर्णय

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. कमल ने बताया कि पीएचडी करने वाले छात्र काफी समय से इस अवसर का इंतजार कर रहे थे. अब जो छात्र वंचित रह गए थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है. उन्होंने बताया कि यह निर्णय छात्रों के हित के लिया गया है. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अधीन छपरा सहित सीवान और गोपालगंज आता है. यहां पीएचडी करने वाले छात्रों की संख्या भी अधिक है. छात्र आसानी से पीएचडी की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

Tags: Bihar News, Chapra news, Education news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *