PFI Terror Funding : MP में एनआईए, आयकर और जीएसटी के ताबड़तोड़ छापे, भोपाल में मौलाना से पूछताछ

भोपाल/इंदौर/ग्वालियर. मध्य प्रदेश में आज जगह जगह ताबड़तोड़ छापे पड़े. एनआईए के देश में कई स्थानों पर पड़े छापे की जद में भोपाल भी आ गया. इसके अलावा आयकर विभाग और एटीएस ने भी जगह जगह छापे पड़े. छापे की बड़ी कार्रवाई भोपाल में हुई. यहां एनआईए और एटीएस की टीम ने पीएफआई को लेकर भोपाल के खानू गांव में छापा मारा.

ये कार्रवाई पीएफआई के टेरर फंडिंग को लेकर यहां रह रहे एक मौलाना मुसाब खान के घर पर की गयी. मौलाना यहां पिछले चार-पांच साल से किराये के एक मकान में रह रहा है. मौलाना से घंटों तक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

बच्चों को पढ़ाते हैं मौलाना- स्थानीय लोगों का कहना है मौलाना इलाके के बच्चों को पढ़ाते हैं. बीच-बीच में कहीं आते जाते भी हैं. NIA ने पूछताछ के बाद मौलाना को छोड़ दिया. टेरर फंडिंग के मामले में उससे पूछताछ की गयी. ये मामला एक साल पहले PFI पर की गयी कार्रवाई से जुड़ा है. PFI मामले मे जहांगीराबाद से गिरफ्तार किए गए एक सदस्य का मुसाब खान करीब रिश्तेदार है. NIA की टीम ने उससे दो मोबाइल और घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज ज़ब्त किए हैं.

PFI Terror Funding : MP में एनआईए, आयकर और जीएसटी के ताबड़तोड़ छापे, भोपाल में मौलाना से पूछताछ

ये भी पढ़ें- लिव इन पार्टनर पर झूठा आरोप लगाकर रेप केस में फंसाने वाली महिला पर चलेगा मुकदमा, कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

ग्वालियर में कारोबारी के घर छापा
मध्य प्रदेश में आज आयकर के भी छापे पड़े. ग्वालियर में विभाग की टीम ने कारोबारी मोहनलाल के घर और फैक्ट्री पर छापा मारा. आयकर की टीम उनके दाल बाजार स्थित घर और मालनपुर स्थित फैक्ट्री पर पहुंची और कार्रवाई की. टीम उनके दस्तावेज खंगाल रही है.

जीएसटी का छापा
इंदौर में जीएसटी की टीम ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की 12 दुकानों पर छापा मारा. एडिशनल कमिश्नर रजनी सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गयी. पूरे प्रदेश में 20 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल व्यवसायियों के यहां छापे मारे गए हैं. इससे पहले विभाग ने बर्तन, कपड़ा और तंबाकू व्यापारियों पर भी कार्रवाई की है. इनमें 12 दुकानें इंदौर की हैं.बाकी सतना की 5 और जबलपुर की 3 फर्म शामिल हैं. जांच में पता चला है कि सभी दुकानों में बिना बिल के स्टॉक मंगाए गए हैं. इनके खिलाफ माल को आधी कीमत पर बेचने और गोडाउन की जानकारी नहीं देने जैसी शिकायतें हैं. कार्रवाई इस सप्ताह भी जारी रहेगी.

नीमच में पोस्ता कारोबारी के घर छापा
एटीएस ने नीमच के पोस्ता कारोबारी दीपक गर्ग के घर छापा मारा. टीम यहां शहर की कुम्हारा गली में पहुंची और कार्रवाई शुरू की. दीपक गर्ग का कृषि उपज मंडी नीमच में पोस्ता दाना का बड़ा कारोबार है. एटीएस पोस्ता कारोबारी गर्ग से पूछताछ कर रही है.

Tags: Bhopal news update, Gst latest news, Gwalior news, Income tax raid, Nia raid

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *