PFI और ISI रच रहे ज्ञानवापी के खिलाफ षड्यंत्र, वाराणसी के संत ने किया दावा! शेयर किया ये सबूत

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : ज्ञानवापी में जुमे की नमाज पर नमाजियों के भीड़ पर संतो ने सवाल उठाया है. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने आरोप लगाया की अंजुमन इंतज़ामिया मसाजिद कमेटी के लोग केरल में ज्ञानवापी को लेकर जमाते इस्लामी हिंद के बैठक में शामिल हुए.

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती का दावा है कि ज्ञानवापी को लेकर जमाते इस्लामी हिंद, पीएफआई और ISI मिलकर षड्यंत्र रच रहा है और इस मुद्दे पर साम्प्रदायिक हिंसा करवा सकती है. उन्होंने फेसबुक के लाइव वीडियो लिंक के जरिए दावा किया कि केरल के इस बैठक में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी शामिल थे.

क्या है नमाजियों की भीड़ का कारण?
स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने दावा किया कि ज्ञानवापी में जुमे के नमाज पर जो भीड़ उमड़ रही है उसमे ज्यादातर नमाजी बाहरी है. उन्होंने बताया कि पहले ज्ञानवापी में कभी भी 100-200 से ज्यादा नमाजी नहीं जुटते थे लेकिन जब से यह मुद्दा कोर्ट में है और लगातार हिंदुओ के पक्ष में इसको लेकर फैसले आ रहें है. तब से वहां नमाजियों की भीड़ बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि माहौल खराब करने के लिए बाहरी नमाजी बुलाए जा रहें है.

पुलिस रखी है पैनी नजर
हालाकिं इस मामले में यूपी पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ज्ञानवापी को लेकर फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर चलाए जा रहें ग्रूप और पेज पर नजर रख रही है और उससे जुड़े लोगों की कुंडली भी खंगाल रही है. बताया जा रहा है करीब 8 से अधिक फेसबुक पर पुलिस की पैनी नजर है.

Tags: Gyanvapi controversy, Gyanvapi Mosque, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *