Petrol Diesel Prices Today: हरियाणा-राजस्थान समेत देश के इन राज्यों में बदले तेल के दाम, देखें नए रेट

New Delhi:

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस क्रम में आज यानी बुधवार को तेल की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव एक बार फिर 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव करीब 1 डॉलर की बढ़त के साथ 78.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वहीं, डब्ल्यूटीआई का रेट वृद्धि के साथ 73.69 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. कच्चे तेल की कीमतों में आई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में ईंधन के भाव बदल गए हैं. तेल के भाव जिन राज्यों में सबसे ज्यादा बदले नजर आ रहे हैं, उनमें हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड शामिल हैं.

इस बीच सरकारी तेल कंपनियों भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) ने देश में पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम में आज पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 96.89 रुपए लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 17 पैसे की बढ़त के साथ 89.76 रुपए लीटर बिक रहा है. राजस्थान के अजमेर में भी तेल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल और डीजल 17 पैसे की बढ़त के साथ क्रमशः 108.28 रुपए व 93.55 रुपए लीटर की दर पर बिक रहा है. देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की बात करें तो यहां पिथौरागढ़ में पेट्रोल 26 पैसे की बढ़त के साथ 97.55 रुपए लीटर तो डीजल 35 पैसे महंगा होकर 92.49 रुपए लीटर बिक रहा है.   

दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

देश के इन शहरों में भी नए भाव जारी
– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर 
– अजमेर में पेट्रोल 108.28 रुपये और डीजल 93.55 रुपये प्रति लीटर 
– पिथौरागढ़ में पेट्रोल 97.55 रुपये और डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *