नई दिल्ली:
Petrol Diesel Prices Today: देशभर में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 2-2 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हो गई. नई कीमतें आज (15 मार्च) सुबह 6 बजे से लागू हो गईं. उधर वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.23 प्रतिशत यानी 0.19 डॉलर गिरकर 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.21 फीसदी यानी 0.18 डॉलर सस्ता होकर 85.24 डॉलर प्रति बैरल मिल रहा है. वहीं देश के सभी शहरों में आज ईंधन की कीमतें कम हुई हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का आज तेलंगाना दौरा, हैदराबाद में करेंगे रोड शो, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
जानें यूपी के किस शहर में क्या हैं तेल के दाम
त्तर प्रदेश में भी आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 1.93 रुपये गिरकर 94.66 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल 2 रुपये सस्ता होकर 87.76 रुपये लीटर हो गया है. वहीं वाराणसी में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 1.99 और 2.01 रुपये गिरकर 95.07 और 88.24 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 1.92 रुपये सस्ता होकर 94.65 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल दो रुपये टूट कर 87.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 1.92-1.95 रुपये लीटर गिरकर क्रमशः 94.89 और 88.04 रुपये लीटर मिल रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 2.18 रुपये लीटर सस्ता हुआ है. जबकि डीजल के दाम 2.19 रुपये लीटर गिरे हैं. यहां पेट्रोल 95.46 तो डीजल 88.63 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि आगरा में पेट्रोल 1.95 और डीजल 2.07 रुपये लीटर गिरकर क्रमशः 94.47 और 87.52 रुपये लीटर पर आ गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल 2.22 रुपये गिरकर 94.77 और डीजल 2.27 रुपये सस्ता होकर 87.86 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में होली से पहले चढ़ने लगा पारा, ठंड की विदाई के बाद सताने लगी गर्मी
अन्य राज्यों में ईंधन के रेट
चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल 1.55 और 1.57 रुपये सस्ता होकर क्रमशः 101.18 और 92.76 रुपये लीटर पर आ गया है. नीलगिरी में पेट्रोल 1.89 रुपये गिरकर 102.95 और डीजल 1.90 रुपये सस्ता होकर 94.39 रुपये लीटर बिक रहा है. उत्तराखंड के अल्मोडा में पेट्रोल-डीजल के दाम 1.83 और 2 रुपये गिरकर 93.60 और 88.44 रुपये लीटर पर आ गए हैं. रुद्रप्रयाग में पेट्रोल 1.95 रुपये घटकर 95.11 और डीजल 2 रुपये टूटकर 90.04 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 2-2 रुपये सस्ता होकर क्रमशः 94.72 और 87.62 रुपये लीटर पर आ गया है. मुंबई में पेट्रोल 2.10 पैसे गिरकर 104.21 और डीजल 2.12 रुपये सस्ता होकर 92.15 रुपये लीटर मिल रहा है.
महाराष्ट्र के सतारा में पेट्रोल-डीजल के दाम 1.82 और 1.81 रुपये लीटर कम होकर क्रमशः 104.81- 91.31 रुपये लीटर हो गए हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 2.44 रुपये लीटर सस्ता होकर 106.31 और डीजल 2.29 रुपये लीटर गिरकर 91.70 रुपये लीटर मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में पेट्रोल .092 और डीजल 2 रुपये गिरकर क्रमशः 103.94 औरल 90.76 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 2.11 रुपये लीटर सस्ता होकर 105.48 और डीजल 2.04 रुपये लीटर गिरकर 92.32 रुपये लीटर मिल रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 3.95 और 3.68 रुपये लीटर सस्ता होकर 104.88 और 90.36 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: भूकंप के तेज झटकों से कांपा देश का ये राज्य, इतनी तेजी से कांपी धरती