Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों में हुआ इजाफा, इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ तो देश के कई शहरों में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. 13 मार्च को इंटरनेशनल मार्केच में डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 0.59 प्रतिशत यानी 0.46 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ये 78.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.56 प्रतिशत यानी 0.46 डॉलर चढ़कर 82.38 डॉलर प्रति बैरल हो गए.

ये भी पढ़ें: NIA ने आतंकवादी-गैंगस्टर साठगांठ पर कसा शिकंजा, राजस्थान समेत तीन राज्यों में 30 स्थानों पर मारी रेड

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 24-14 पैसे महंगी होकर 97.00 और 90.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. आगरा में पेट्रोल-डीजल 15-16 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.63 और 89.80 रुपये लीटर हो गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल 28 पैसे चढ़कर 96.99 और डीजल 27 पैसे बढ़कर 90.13 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के गोंडिया में पेट्रोल 20 पैसे महंगा होकर 107.84 और डीजल 19 पैसे चढ़कर 94.32 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि मध्य प्रदेश के दमोह में पेट्रोल-डीजल 40-34 पैसे महंगा होकर क्रमशः 109.62 और 94.79 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. मुरैना में पेट्रोल 45 पैसे चढ़कर 109.04 और डीजल 41 पैसे चढ़कर 94.27 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज गुजरात और असम को देंगे तोहफा, 1.25 लाख करोड़ की सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

यहां गिरे ईंधन के दाम

यूपी के पीलीभीत में बुधवार को पेट्रोल-डीजल 6-7 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 97.15 और 90.31 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. शामली में भी तेल की कीमतों में 8-7 पैसे की गिरावट आई है. यहां पेट्रोल 96.83 और डीजल 90.00 रुपये लीटर मिल रहा है. वाराणसी में पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 96.89 और डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है.

प्रयागराज में पेट्रोल 59 और डीजल 57 पैसे गिरने के बाद क्रमशः 96.52 और 89.73 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के बांसवाड़ा में पेट्रोल-डीजल 17-16 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 110.08 और 95.17 रुपये लीटर पर आ गया है. हनुमानगढ़ में पेट्रोल 14 पैसे गिरकर 112.54 और डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 97.39 रुपये लीटर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: CAA से मुसलमानों को क्यों रखा गया बाहर, इन आंकड़ों से समझिए क्या है पूरा मामला?

गंगानगर में भी तेल की कीमतों कम हुई हैं. यहां पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 113.44 और डीजल 28 पैसे गिरकर 98.20 रुपये लीटर मिल रहा है. बिहार के गोपालगंज में पेट्रोल-डीजल 34-32 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 108.44 और 95.16 रुपये लीटर पर आ गया है. पटना में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 107.34 और डीजल 32 पैसे गिरकर 94.04 रुपये लीटर मिल रहा है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी पेट्रोल 46 पैसे सस्ता होकर 106.75 और डीजल 45 पैसे गिरकर 93.24 रुपये लीटर मिल रहा है.

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल का भाव

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 तो डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में तेल के दाम क्रमशः 106.31-94.27 रुपये लीटर बने हुए हैं. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये मिल रहा है. जबकि डीजल का भाव यहां 92.76 रुपये लीटर चल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपये लीटर मिल रहा है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *