Petrol Diesel Prices Today: इन राज्यों में आज फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चारों महानगरों तेल के दाम स्थिर

Petrol Diesel Prices Today: देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. वहीं वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल के दाम बढ़ गए.

News Nation Bureau | Edited By : Suhel Khan | Updated on: 20 Dec 2023, 11:13:36 AM
Petrol Pump

Petrol Diesel Price (Photo Credit: Social Media)

highlights

  • देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
  • वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें भी बढ़ीं
  • देश के चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर

नई दिल्ली:  

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. बुधवार (20 दिसंबर) को भी डब्ल्यूटीआई की कीमतों में इजाफा हुआ. WTI के दाम में 1.34 फीसदी यानी 0.97 डॉलर की बढ़ोतरी के बाद ये 73.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंड क्रूड का भाव 0.13 प्रतिशत यानी 0.10 डॉलर गिरकर 79.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. हालांकि, देश के चारो महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राहुल, ममता, नीतीश को छोड़ कैसे खड़गे बने PM Face के प्रबल दावेदार, जानें 3 बड़े कारण

यूपी के इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे तो डीजल 38 पैसे महंगा होकर 97 और 90.14 रुपये लीटर हो गया है. जबकि वाराणसी में तेल की कीमतें आज कम हुई हैं. यहां पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 96.89 और डीजल 17 पैसे गिरकर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे गिरकर 96.47 और 89.66 रुपये लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 5-4 पैसे गिरकर 96.91 और 90.09 रुपये लीटर पर आ गया है. आगरा में तेल की कीमत 6 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.36 और 89.53 रुपये लीटर पहुंच गई हैं. प्रयागराज में पेट्रोवल 74 पैसे सस्ता होकर 96.66 और डीजल 72 पैसे गिरकर 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति की सदन के बाहर मिमिक्री को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, धनखड़ को फोन कर कही ये बात

देश के अन्य शहरों में तेल का भाव

मध्य प्रदेश के भिंड में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 20 और 19 पैसे महंगा होकर 109.12 और 94.34 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि इंदौर में पेट्रोल 44 और डीजल 40 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 108.66 और 93.94 रुपये लीटर हो गया है. विदिशा में पेट्रोल 43 और डीजल 38 पैसे चढ़कर 108.66-93.89 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के वैशाली में भी तेल के दाम कम हुए हैं. यहां पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 107.30 और डीजल 23 पैसे सस्ता होकर 94.09 रुपये लीटर बिक रहा है.

जबकि गया में पेट्रोल-डीजल 35 और 33 पैसे महंगा होकर 108.61 और 95.31 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल 60 और डीजल  54 पैसे बढ़कर 112.54 और 97.39 रुपये लीटर बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 1.25 रुपये और डीजल का भाव 1.13 रुपये बढ़कर 113.48 और 98.24 रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session: निलंबित सांसदों के संसद की गैलरी, चैंबर और लॉबी में जाने पर भी लगी रोक, सर्कुलर जारी

चारों महानगरों में ये हैं तेल की कीमतें








शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24




First Published : 20 Dec 2023, 11:13:36 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *