नई दिल्ली:
Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को भी बढ़ोतरी का ये सिलसिला जारी रहा. 30 जनवरी को भी क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.23 फीसदी यानी 0.18 डॉलर की बढ़त के बाद ये 76.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंड क्रूड के दाम 0.24 प्रतिशत यानी 0.20 डॉलर चढ़कर 82.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. इस दौरान पेट्रोल-डीजल का भाव कहीं कम तो कहीं बढ़ गया. जबकि चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम अब भी स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, विपक्ष से सदन चलाने में सहयोग का अनुरोध करेगी सरकार
यूपी में पेट्रोल-डीजल का भाव
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल कीमत एक-एक पैसे गिरकर क्रमशः 96.58 और 89.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 64 पैसे सस्ता होकर 96.58 और डीजल 63 पैसे गिरकर 90.04 रुपये लीटर पर आ गया है. सोनभद्र में पेट्रोल 41 पैसे चढ़कर 97.53 और डीजल 41 पैसे महंगा होकर 90.71 रुपये लीटर बिक रहा है.
आगरा में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 18-18 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.38 और 89.55 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 97.02 और डीजल 30 पैसे चढ़कर 90.16 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 54 तो डीजल 53 पैसे सस्ता हुआ है. अब यहां तेल की कीमतें क्रमशः 96.99 और 90.18 रुपये लीटर चल रही हैं. बुलंदशहर में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 97.43 और डीजल 36 पैसे चढ़कर 90.56 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, पंजाब से लेकर बिहार तक तीन दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
अन्य राज्यों में तेल की कीमतें
बिहार के अररिया में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 43-40 पैसे गिरकर 109.23 और 95.88 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि पटना में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये और डीजल 22 पैसे गिरकर 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं वैशाली में पेट्रोल 36 पैसे गिरकर 107.32 और डीजल 34 पैसे गिरकर 94.11 रुपये लीटर बिक रहा है.
राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 31 पैसे गिरकर क्रमशः 108.20 और 93.47 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि गंगानगर में पेट्रोल पेट्रोल 1.25 रुपये महंगा होकर 113.48 और डीजल 1.25 रुपये चढ़कर 98.24 रुपये लीटर बिक रहा है. सवाई माधोपुर में पेट्रोल-डीजल 9-8 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 109.63 और 94.74 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू के बाद तेजस्वी यादव की बारी, आज ईडी करेगी पूछताछ
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में ईंधन के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.73 | 94.33 |