highlights
- कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
- देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर
New Delhi:
Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है, शनिवार को भी कच्चे तेल के दाम बढ़ गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) के दाम बढ़कर 90.77 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम 93.93 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं. इसी बीच भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी. नई कीमतों के मुताबिक, देश के कई शहरों में तेल की कीमतें कम हुई लेकिन कई शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया.
ये भी पढ़ें: Aarav Bhatia Birhtday: अक्षय- ट्विंकल ने मनाया बेटे आरव का जन्मदिन, ऐसे किया विश
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच देश के कई शहरों में आज (शनिवार) को पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. शनिवार को प्रयागराज में पेट्रोल की कीमतों में 72 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई. जबकि डीजल के दाम 70 पैसे कम हो गए. इसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत गिरकर 96.66 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि डीजल के दाम गिरकर 89.86 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9-9 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद यहां तेल क्रमशः 96.70 और 89.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन 5 राशि वाले जातकों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा कोई शुभ समाचार, जानें आज का राशिफल
जबकि सोनभद्र में पेट्रोल की कीमत 70 पैसे गिरकर 97.45 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल 68 पैसे सस्ता होकर 90.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर बिहार के रोहतास में पेट्रोल के दाम 65 पैसे प्रति लीटर गिरकर 108.12 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि डीजल 61 पैसे सस्ता होकर 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि वैशाली में पेट्रोल 55 पैसे तो डीजल 49 पैसे गिरकर क्रमशः 107.30 और 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इन शहरों में बढ़े तेल के दाम
अमेठी में पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे तो डीजल 49 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां पेट्रोल के दाम 97.45 तो डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल 38 और डीजल 37 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां इनकी कीमत क्रमशः 96.91 और 90.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि दिल्ली से सटे नोएडा में तेल के दाम स्थिर हैं. यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 97 और 90.14 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में आज फिर बारिश के आसार, MP-महाराष्ट्र में IMD का अलर्ट
बिहार के औरंगाबाद में आज यानी शनिवार को पेट्रोल 40 पैसे महंगा होकर 108.75 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल की कीमत 38 पैसे बढ़कर 95.45 रुपये प्रति लीटर हो गई. बांका में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 51-47 पैसे बढ़कर 108.51 और 95.20 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि पूर्णिया में पेट्रोल 13 तो डीजल 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. अब यहां इनकी कीमत क्रमशः 108.84 और 95.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें: Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का कहर, कोझिकोड में 24 सितंबर तक बंद किए गए स्कूल-कॉलेज
चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर
वहीं देश के चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.49 तो डीजल 94.44 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में तेल के दाम क्रमशः 106.03 और 92.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.62 तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.