Petrol Diesel Price Today : भारत की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ( आईओसीएल ) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ताजा अपडेट के अनुसार देश के चारों महानगरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है
Petrol Diesel Price Today (Photo Credit: फाइल पिक)
New Delhi:
Petrol Diesel Price Today : वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी रविवार को भी कच्चे तेल के भाव में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में आज डब्ल्यूटीआई यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 84.43 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मुल्यों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. अधिकांश राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
चारों महानगरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
इस बीच देश की सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे डीजल और पेट्रोल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. रेट लिस्ट के अनुसार इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बाद भी पेट्रोल और डीजल के भाव गिरते नहीं दिख रहे हैं. भारत की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ( आईओसीएल ) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ताजा अपडेट के अनुसार देश के चारों महानगरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करते हैं. भारत की सरकारी तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव तय करती हैं.
देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
देश के इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
- अलीगढ़ में पेट्रोल 96.70 रुपये, डीजल 89.85 रुपये लीटर मिल रहा है.
- नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये, डीजल 90.14 रुपये लीटर मिल रहा है.
- आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये, डीजल 89.37 रुपये लीटर मिल रहा है.
- अजमेर में पेट्रोल 108.20 रुपये, डीजल 93.47 रुपये लीटर मिल रहा है.
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.94 रुपये, डीजल 89.82 रुपये लीटर मिल रहा है.
- इंदौर में पेट्रोल 109.10 रुपये, डीजल 93.94 रुपये लीटर मिल रहा है.
First Published : 08 Oct 2023, 09:02:56 AM