People Eating Meat Mandi IIT Director Video Viral: हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून के कारण हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई। जगह-जगह लैंडस्लाइड और धंसते घराें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे थे। इस मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में 238 लोगों की जान चली गई। हालांकि हिमाचल में अब धीरे-धीरे जिदंगी पटरी पर लौट रही है। लेकिन IIT मंडी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा ने प्रलय की अजीबोगरीब वजह बताई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ये तबाही मीट खाने की वजह से आई है।
आप जानवरों को काट रहे हैं
मंडी IIT के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि जानवरों पर हो रही क्रूरता के कारण हिमाचल में बादल फट रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से मीट न खाने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर हमनें जानवरों को काटना बंद नहीं किया तो हिमाचल प्रदेश का पतन हो जाएगा। आप जानवरों को काट रहे हैं, जानवरों को पर्यावरण के साथ सीधा संबंध है। वो आपको नजर नहीं आ रहा है।
छात्रों को कहा- मीट न खाने की कसम खाए
IIT के डायरेक्टर ने कहा कि जानवरों से क्रूरता के कारण हिमाचल में बादल फटनें जैसी घटनाएं हो रही है। डायरेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आपको अच्छा इंसान बनने के लिए मीट खाना बंद करना होगा। इसके बाद वे छात्रों से मीट न खाने की कसम खाने को कहते हैं। बता दें कि इससे पहले भी लक्ष्मीधर बेहरा चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने बीते साल कहा था कि उन्होंने पवित्र मंत्र का जाप करके ही दोस्त के घर और परिवार को बुरी आत्माओं से छुटकारा दिलाया था।