Paytm Payments Bank: पेटीएम पर आरबीआई का एक्शन! जानें झांसी के लोगों की राय 

शाश्वत सिंह/झांसी: भारत डिजिटल बन रहा है. डिजिटल पेमेंट आज की हकीकत बन चुके हैं. लोग कैश रखना लगभग छोड़ चूके हैं. इन सब के बीच आरबीआई के बड़े फैसले ने कई लोगों को असमंजस में डाल दिया है. आरबीआई ने एक आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगा दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी 2024 से नए ग्राहक नहीं बना पाएगा. रिजर्व बैंक के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक कई तरह के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. ऐसे में बैंक के ऑडिट के बाद केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है.

आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी में लोगों ने कहा कि आरबीआई के इस फैसले के बाद जिन लोगों ने पेटीएम के विभिन्न योजनाओं में पैसे लगाए थे. वह अपने पैसे कैसे निकाल पायेंगे. एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि कई व्यापारियों ने भी पेटीएम में पैसे लगाए थे. अब उनके पैसे भी कब तक निकलेंगे इस पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

सही है आरबीआई का कदम
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पेटीएम के बंद होने से ग्राहकों को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. लोग फोन पे, गूगल पे और भारत पे जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी करते हैं. इसलिए किसी एक प्लेटफार्म के बंद हो जाने से ग्राहक परेशान नहीं होंगे. एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पेटीएम तो कई तरीके के फ्रॉड भी करता रहा है. उन्होंने कहा कि वह खुद ऐसे ही एक फ्रॉड के शिकार हैं. आरबीआई का यह कदम बिल्कुल सही है.

Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *