Paytm के कर्मचारी ने नौकरी जाने के डर से उठाया खौफनाक कदम

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में जानी-मानी कंपनी पे-टीएम के कर्मचारी ने खौफनाक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि उसे नौकरी जाने का डर सता रहा था, जिसके दवाब में उसने जानलेवा कदम उठाया. पिछले दिनों सोशल मीडिया से लेकर तमाम जगहों पर पेटीएम कंपनी के बंद होने की चर्चा फैल रही थी. ऐसे में उसने कंपनी बंद होने की आशंका में ऐसा कदम उठाया. मामले को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

इंदौर के लसूडिया थाना इलाके के रहने वाले गौरव गुप्ता उम्र 40 साल ने जानलेवा कदम उठा लिया. वह स्कीम नंबर 78 में रहता था और पेटीएम कंपनी में बतौर फील्ड मैनेजर काम करता था. जानकारी के मुताबिक गौरव गुप्ता ने रविवार 25 फरवरी को अपने घर में फांसी के फंदे से झूल गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. मामले की जांच की जा रही है.

Paytm का फील्ड मैनेजर कंपनी बंद होने की आशंका से था परेशान, नौकरी जाने के डर से उठाया खौफनाक कदम

कंपनी बंद होने का सता रहा था डर
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से पेटीएम कंपनी बंद होने के दावे किये जा रहे थे. ऐसे में उन्हें यह आशंका थी कि कंपनी बंद हो जाएगी और उनकी नौकरी चली जाएगी. इसी बात के तनाव में आकर गौरव ने जान दे दी. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.

कांग्रेस नेता केंद्र पर साधा निशाना
मामले को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने गौरव गुप्ता की मौत पर दुख जताते हुए. केंद्र में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से घटना को लेकर जांच करने की अपील की है.

Tags: Indore news, Jitu Patwari, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *