Patna Metro: एक साथ 66 ट्रेनों की क्षमता वाले डिपो का निर्माण शुरू, जानें खर्च

उधव कृष्ण/पटना. बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ती दिखने वाली है. इसके लिए अब पटना मेट्रो के डिपो में मेक इन इंडिया की पटरी भी बिछाई जा रही है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के द्वारा 35.53 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है. पटरी बिछाने में इस्तेमाल होनेवाले साजो-सामान के लिए 19.34 करोड़ का टेंडर जारी करते हुए एजेंसियों का चयन भी कर लिया गया है. डिपो में फिलहाल सीमेंटेड काम तेजी से चल रहा है.

बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरा होते ही पटरी भी बिछा दी जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनसार, मार्च 2025 तक डिपो का काम पूरा कर लिया जाना है. इस पूरी परियोजना पर कुल 143 करोड़ रुपए खर्च आएगा. बता दें कि 66 ट्रेनों के मेंटेनेंस की क्षमता के आधार पर मेट्रो के इस डिपो का निर्माण हो रहा है.

डिपो में एक साथ 66 ट्रेनों की क्षमता
बता दें कि इस डिपो का निर्माण लगभग 30.5 हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है. 19.2 हेक्टेयर जमीन पर वर्कशॉप और 11.3 हेक्टेयर जमीन पर व्यावसायिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. पटना मेट्रो का भविष्य में विस्तार करने की योजना के आधार पर ही इस डिपो का निर्माण किया जा रहा है. डिपो का निर्माण 66 ट्रेनों के मेंटेनेंस की क्षमता के आधार पर किया जा रहा है, जबकि कॉरिडोर-1 और 2 में 25 से 30 ट्रेनों का ही परिचालन होना है.

हावड़ा-पटना के बीच अब तूफानी रफ्तार में यात्रा कर सकेंगे लोग, जल्द पहुचेंगे स्टेशन, जानें रेलवे की तैयारी

जानिए डिपो की उपयोगिता
मेट्रो लाइन पर दिनभर ट्रेन चलने के बाद मेंटेनेंस के लिए डिपो में गाड़ी को लाया जाता है, जहां मेंटेनेंस किया जाता है. इसी कारण डिपो के अंदर लगभग 3.5 किलोमीटर एरिया में पटरी बिछाई जानी है. जिससे ट्रेनों को आसानी से डिपो में लगाकर उसका मेंटेनेंस किया जा सके. डिपो में मेक इन इंडिया की पटरी लगाई जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि मेट्रो के दोनों कॉरिडोर में ट्रेन के लिए भी मेक इन इंडिया पटरी का इस्तेमाल हो सकता है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *