Patna HC Result: पटना हाई कोर्ट सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, चेक डिटेल

नई दिल्ली. Patna HC Assistant mains Results 2023: पटना हाई कोर्ट में सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. कुल 1959 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड साथ रखना चाहिए.

बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने सहायक भर्ती परीक्षा 13 अगस्त, 2023 को आयोजित की थी. अब रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. नोटिस में क्या कहा गया है कि “जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा के सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी (जैसा कि विज्ञापन में निर्धारित है), दोनों भागों में न्यूनतम योग्यता मानदंड प्राप्त कर लिया है, उन्हें उपलब्धता के अनुसार विज्ञापित रिक्ति के मुकाबले तीन गुना का अनुपात में परिणाम की तैयारी के लिए (योग्यता-वार) ध्यान में रखा गया है.”

जनवरी में होगी सीपीटी
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सीपीटी अस्थायी रूप से 17 और 18 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. सीपीटी के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. सीपीटी परीक्षा की अवधि 30 मिनट को होगी. इसमें कुल 25 अंकों के लिए 10 अंको की एमएस वर्ड पर वर्ड प्रोसेसिंग, 10 अंकों की एमएस एक्सल पर स्प्रेड शीट, 5 अंक की इंटरनेट प्रोफिशिएंसी का टेस्ट लिया जाएगा. पास होने के लिए 10 नंबर लाना अनिवार्य है.

रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें-
School Winter Vacation: दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड में ठंड के कारण बंद रहेंगे स्कूल, यहां होगी सबसे लंबी छुट्टी
SBI Clerk Prelims: एसबीआई क्लर्क के लिए किया है आवेदन, जानें कब होगा एग्जाम, डेट जारी

Tags: Exam result, Job news, Patna high court

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *