उधव कृष्ण, पटना. मकर संक्रांति के अवसर पर पटना में सोने की खरीदारी में तेज़ी देखने को मिली. यही कारण है कि सोने के रेट में 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार की मानें तो जल्द ही सोने और चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल सकती है. हालांकि, फिलहाल सोने चांदी की खरीदारी के लिए खरीदारों के पास अच्छा मौका है.
जानें क्या चल रहा है सोने का रेट
पटना सर्राफा बाजार में मंगलवार (16 जनवरी) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 58,200 रुपए चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 65,100 रुपए है. जबकि, इसके पहले 24 कैरेट सोने का भाव 64,600 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 57,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. इसके अलावा आज 18 कैरेट सोने का भाव 49,300 प्रति 10 ग्राम रुपए चल रहा है.
चांदी की कीमत में बदलाव नहीं
वहीं, आज चांदी की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज चांदी का रेट कल की ही तरह 71,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि, इससे पहले इसका रेट 73,000 रुपए प्रति किलोग्राम था. वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 56,700 रुपए चल रहा है.
चार इंटरनेशनल प्लेयर और 109 का टारगेट, 50 पर कोई विकेट नहीं 103 पर पूरी टीम ढेर
जबकि, 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 47,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, चांदी बेचने का रेट 68,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. हालांकि, सोने और चांदी की क्वालिटी और हॉलमार्क के हिसाब से एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है.
.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, Money18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 08:15 IST