Patna Gold Rate: सोना स्थिर, चांदी में 1500 रुपए की कमी, जानें लेटेस्ट रेट

उधव कृष्ण, पटना. राज्य की सबसे बड़े सर्राफा मंडी पटना में सोने की कीमतों में एक बार फिर मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार 08 सितंबर को जहां 24 कैरेट सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 100 रुपए की तेजी आई है, वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि चांदी के भाव में आज 1500 रुपए की भारी कमी देखने को मिल रही है. पटना सर्राफा बाजार में 08 सितंबर (शुक्रवार) को भी 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 55,150 रुपए ही चल रहा है.

वहीं, आज 24 कैरेट सोने का भाव 61,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि गुरुवार तक 24 कैरेट सोने की कीमत 61,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. इसके अलावा 18 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम भाव 46,700 रुपए के हिसाब से चल रहा है.

चांदी में 1500 रुपए की आई कमी
पटना के सर्राफा बाजार में कल की तुलना में आज चांदी की कीमत में कमी देखने को मिल रही है. आज चांदी का भाव 71,500 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि कल तक चांदी की कीमत 73,000 रुपए प्रति किग्रा थी. सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि पिछले कई दिन से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, अन्य दिनों की बनिस्पत आज सोने-चांदी की खरीदारी का अच्छा मौका है.

यह है आज का एक्सचेंज रेट
अगर आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो आज यानी (शुक्रवार) को पटना सर्राफा मंडी में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,650 रुपए है. जबकि 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 45,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चांदी बेचने का रेट आज 68,500 रुपए प्रति किलो है.

Tags: Bihar News, Gold Rate Today, Money18, PATNA NEWS, Silver Price Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *