Parliament Winter Session के तीसरे दिन रणनीति को लेकर PM Modi ने की अहम बैठक, कई मंत्रियों ने लिया हिस्सा

modi in parliament

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना बनी हुई है। ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि एक दिन पहले ही लोकसभा में जम्मू कश्मीर से जुड़े दो बिल पेश किए गए है। इसमें पहला बिल जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन (अमेंडमेंट) बिल, 2023 था।

नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र का सफलता के साथ आयोजन हो रहा है। संसद के सत्र का छह दिसंबर को तीसरा दिन है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई टॉप लीडर्स मौजूद है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत अन्य मंत्री पहुंच चुके है।

इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना बनी हुई है। ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि एक दिन पहले ही लोकसभा में जम्मू कश्मीर से जुड़े दो बिल पेश किए गए है। इसमें पहला बिल जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन (अमेंडमेंट) बिल, 2023 था। इसके अलावा दूसरा बिल जम्मू-कश्मीर रिऑर्गेनाइजेशन (अमेंडमेंट) बिल, 2023 था। इन दोनों बिलों को लोकसभा में पेश किया जा चुका है।

इस बिल के संबंध में आज गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बयान भी देंगे। इससे पहले पीएम मोदी अपने मंत्रियों के साथ अहम बैठक में हिस्सा ले रहे है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *