Parliament Special Session New Building Live : भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ नए संसद भवन में आज से कामकाज शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरानी संसद से नई संसद तक हाथ में संविधान की कॉपी लेकर पैदल मार्च करेंगे। उनके साथ दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा के 795 सांसद भी मौजूद रहेंगे। इसी के साथ 96 साल पुराने संसद भवन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for the joint photo session ahead of today’s Parliament Session. pic.twitter.com/dwLgLPSswE
— ANI (@ANI) September 19, 2023
Parliament Special Session New Building Live Update :
फोटो सेशन के लिए सभी सांसद संसद भवन पहुंच चुके हैं। फिलहाल संसद भवन में सांसदों फोटो सेशन हो रहा है।