Parliament Security Breach: Rahul Gandhi पर BJP का पलटवार, शहजाद पूनावाला बोले- ओछी राजनीति ठीक नहीं

shehzad poonawala

ANI

भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी आपको क्या हो गया है?…आप तीन चुनाव हार चुके हैं और उस घटना पर ऐसे तर्क दे रहे हैं जिसका एक ही मकसद था- संसद को आतंकित करना था।

संसद की सुरक्षा में हुए चूक को लेकर देश की राजनीति गर्म है। विपक्ष केंद्र की सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आज सरकार पर निशाना साधा। इसी को लेकर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पहले जब भी ऐसी घटनाएं घटीं, उन पर कभी ओछी राजनीति नहीं की गयी। लेकिन राहुल गांधी – एक ऐसा नेता जो हमेशा युवा है लेकिन अपरिपक्व है – सामने आता है और 13 दिसंबर को जो कुछ हुआ उसे शर्मनाक तरीके से सही ठहराते हुए कहता है कि इस तरह की घटना इसलिए हुई क्योंकि देश में बेरोजगारी और महंगाई है। 

भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी आपको क्या हो गया है?…आप तीन चुनाव हार चुके हैं और उस घटना पर ऐसे तर्क दे रहे हैं जिसका एक ही मकसद था- संसद को आतंकित करना था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में सेंध के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति के कारण बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराया। पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे (इस घटना का) कारण बेरोजगारी और महंगाई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह गंभीर मामला है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। हम संसद में बार-बार कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री को सदन में आकर बयान देना चाहिए लेकिन वह आना नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) सदन चलने देने को तैयार नहीं हैं। यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है लेकिन जो लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते, उनसे बात करने का कोई मतलब नहीं है। वे (भाजपा) कांग्रेस का नाम लेकर और नेहरू-गांधी को गाली देकर वोट मांगते हैं। उनका काम हमें गाली देना और वोट लेना है। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *