Parliament Security Beach Live Updates: देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक उस वक्त सामने आई, जब दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक लोकसभा में कूद गए. संसद भवन पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को संसद से जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा जा सकता है, और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कुछ सांसद भी उन्हें पकड़ने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.
संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद एफएसएल की टीम साक्ष्य एकत्रित करने के लिए संसद पहुंची.
#WATCH | FSL team arrives in Parliament to collect evidence samples to probe security breach incident pic.twitter.com/prEWcv61tf
– ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद में सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सवाल उठाए हैं. शशि थरूर ने कहा कि संसद के पुराने भवन की की तुलना में नई इमारत को सुरक्षा मामले को लेकर अच्छी तरह तैयार नहीं किया गया है.
#WATCH | On security breach in Parliament, Congress MP Shashi Tharoor says, “The fact that these people were apparently sponsored by a sitting MP of the ruling party…These people smuggled in smoke pistols which show there is a serious security lapse. Not only they fired the… pic.twitter.com/ifzZzWaV4d
– ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद में सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह संसद पहुंचे हैं.
#WATCH | CRPF DG Anish Dayal Singh arrives in Parliament, following security breach incident pic.twitter.com/vpzgdlcd2s
– ANI (@ANI) December 13, 2023
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सुरक्षा चूक की घटना के बाद इस विषय पर चर्चा के लिए शाम चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच, बिरला ने बैठक बुलाये जाने के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा, ”मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है. चार बजे इस विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है.”
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में सुरक्षा की चूक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “…मामला बहुत गंभीर है. यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है, यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग कैसे अंदर आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई…”
#WATCH | In Rajya Sabha, LoP Mallikarjun Kharge raises the issue of an incident of security breach in Lok Sabha.
He says, “…The issue is very serious. This is not a question of just Lok Sabha and Rajya Sabha, this is about how two people were able to come inside despite such… pic.twitter.com/NyYVWIxm31
– ANI (@ANI) December 13, 2023
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन संसद भवन में सुरक्षा की चूक की जांच के लिए संसद मार्ग थाने पहुंचे.
#WATCH | Delhi Police Special Cell DCP Rajiv Ranjan arrives at Parliament Street PS to investigate security breach at Parliament pic.twitter.com/6TpUrUlVeZ
– ANI (@ANI) December 13, 2023
सुरक्षा में बड़ी चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ”शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है…”
#WATCH | Lok Sabha security breach | Lok Sabha speaker Om Birla says “A thorough investigation of the incident that took place during zero hour, is being done. Essential instructions have also been given to Delhi Police. In the primary investigation, it has been found that it was… pic.twitter.com/GPMPAoyeLk
– ANI (@ANI) December 13, 2023
सदन में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने वाले दो लोगों को पकड़ने वाले कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “…उसके हाथ में कुछ था जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था. मैंने उसे छीन लिया और बाहर फेंकता रहा…यह सुरक्षा में बड़ी चूक है…”
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | Congress MP Gurjeet Singh Aujla, who caught hold of the two men who jumped down the visitors’ gallery into the House, narrates the incident.
He says, “…He had something in his hand which was emitting yellow-coloured smoke. I snatched it… pic.twitter.com/0hKzFrFrwR
– ANI (@ANI) December 13, 2023
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है, “यह भयानक अनुभव था… कोई भी अनुमान नहीं लगा सका कि उनका लक्ष्य क्या था और वे ऐसा क्यों कर रहे थे… हम सभी तुरंत सदन से बाहर चले गए, लेकिन यह एक सुरक्षा चूक थी… वे धुआं छोड़ने वाले उपकरणों के साथ कैसे प्रवेश कर सकते थे…?”
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | TMC MP Sudip Bandyopadhyay says, “It was a terrible experience. Nobody could guess what was their target and why were they doing this. We all left the House immediately, but it was a security lapse. How could they enter with instruments… pic.twitter.com/efnwGGTdvJ
– ANI (@ANI) December 13, 2023
सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि सदन में दो लोग कूदे. समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई.
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “किसी को चोट नहीं आई है… जब वे कूदे, पीछे की मेज़ें खाली थीं, सो, वो पकड़े गए… सदन में उस वक्त दो मंत्री मौजूद थे…”
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | Shiv Sena (UBT) MP Arvind Sawant says, “…Nobody got injured. When they jumped down, the benches at the back were unoccupied so they were caught…Two ministers were in the House.” pic.twitter.com/ig0Z1z2dCG
– ANI (@ANI) December 13, 2023
घटना के समय सदन की अध्यक्षता कर रहे BJP सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है, “शर्तिया कोई खामी है… जब पहला शख्स नीचे दिखा, तो लगा कि शायद गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा शख्स भी नीचे आने लगा, तो हम सतर्क हो गए…” उस दूसरे शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद धुआं निकला… इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी… स्पीकर और ज़िम्मेदार लोग इस पर फ़ैसला लेंगे… घटना हुई, तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंच गए थे…”
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | BJP MP Rajendra Agarwal, who was presiding over the Chair of Speaker, says “There is a loophole for sure. When the first person came down, we thought he might have fallen but when the second person started coming down, all of us became… pic.twitter.com/J8C9VmT1j2
– ANI (@ANI) December 13, 2023
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि दोनों युवकों के पास आंसूगैस के गोले थे. शून्यकाल के दौरान उनमें से एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा गया था, जबकि दूसरा युवक पब्लिक गैलरी से लटका देखा गया, और वह आंसूगैस का छिड़काव कर रहा था.
संसद भवन में जारी सत्र में शून्यकाल के दौरान दो शख्स दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे, जिन्हें अब हिरासत में ले लिया गया है.