मीणा ने ट्वीट कर दी जानकारी
मीणा ने ट्वीट किया,‘राजस्थान में पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच और सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95% आरक्षण आदि मांगों को लेकर चल रहे धरने को सरकार से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया है। गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से सकारात्मक बातचीत के बाद और उनके की ओर से ठोस आश्वासन के बाद सात दिन में कार्रवाई का भरोसा दिया है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा,‘ सीबीआई जांच की मांग मेरी रहेगी ही, जिससे दोषी समाज के सामने आ सकें।’ उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की मांग के अनुरूप सरकार संतोषजनक कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन फिर शुरू किया जाएगा।
24 जनवरी को शुरू किया था धरना
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों के कथित लीक होने की घटनाओं को लेकर मीणा ने 24 जनवरी को बड़ी संख्या में लोगों के साथ वाहनों के जरिये दौसा से जयपुर के लिए मार्च किया था। उनके मार्च को पुलिस ने जयपुर शहर से बाहर घाट की गुणी के पास ही रोक दिया था। मार्च रोके जाने के विरोध में मीणा अपने समर्थको के साथ वहीं पर धरने पर बैठ गये थे।
CONGRESS में अंतर्कलह,कांग्रेस विधायक भी पहुंचे BJP सांसद किरोड़ीलाल के धरने में